गुरुवार, 21 जून 2012


सौ करोड़ से ज्यादा पूंजी वाले बैंक का होगा अपना एटीएम

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसी गैर बैंकिंग इकाइयों को अपने प्रायोजक बैंक की ओर से ए.टी.एम. लगाने की अनुमति दे दी है जिनके पास कम से कम सौ करोड़ रुपए की पूंजी हो। रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि गैर बैंकिंग इकाइयों की इन आटोमेटिक टेलर मशीनों को व्हाइट लेबल ए.टी.एम. के नाम से जाना जाएगा।
रिजर्व बैंक ने कहा है कि इनमें से प्रत्येक नए ए.टी.एम. ऑपरेटर को कोई बैंक प्रायोजित करेगा। नियमित ए.टी.एम. पर मिलने वाली डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड जैसी वर्तमान सभी सुविधाएं इन व्हाइट लेबल ए.टी.एम. में भी उपलब्ध रहेंगी। सभी बैंकों के ग्राहक नए ए.टी.एम. नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। अबतक सिर्फ बैंकों को ही ए.टी.एम. लगाने की इजाजत थी। देश में करीब ९० हजार ए.टी.एम. हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: