गुरुवार, 21 जून 2012

बोरवेल में गिरी माही को बचाने की कवायद


बोरवेल में गिरी माही को बचाने की कवायद

(शिवेश नामदेव)

नई दिल्ली एनसीआर (साई)। गुड़गांव के मानेसर के पास एक गांव में चार वर्ष की बच्ची माही बुधवार की देर रात बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिए सेना ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बोरवेल में डाले गए कैमरे व माइक से गुरुवार की सुबह माही की आवाज सुनी गई है जिसके बाद बच्ची के जिंदा होने की पुष्टि हो गई है। गड्ढे के अंदर आक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। संयोग से कल ही माही का जन्मदिन भी था।
सूत्रों के अनुसार कल रात बच्चों के साथ खेलने के दौरान माही बोरवेल में गिर गई। माही के परिवार वालों के अनुसार यह हादसा तकरीबन 11 बजे हुआ। सेना तथा स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बोरवेल लगभग 70 फीट गहरा है। सेना ने पास के दो मकान को खाली करा लिया है। सेना की योजना बोरवेल के समानांतर उतना ही गहरा एक और गड्ढा खोदने की है।
कुछ वर्ष पहले हरियाणा के ही एक गांव में प्रिंस नाम का बच्चा बोरवेल में गिर गया था जिसे सेना ने सफलतापूर्वक बचा लिया था। अपेक्षा की जा रही है कि माही को भी बोरवेल से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: