बाढ़ प्रभावित 17 जिलों को मिली 8.18 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राहत
(राजेश शर्मा)
भोपाल (साई)। राज्य
शासन ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिये प्रदेश के 17 जिलों को 8 करोड़ 18
लाख रुपये की अतिरिक्त राहत सहायता राशि आवंटित की है। ये जिले हैं- सीधी,
इंदौर, सीहोर, बुरहानपुर, हरदा, देवास, कटनी, खरगोन, होशंगाबाद, सिवनी,
विदिशा, जबलपुर, रीवा, छिन्दवाड़ा, सिंगरौली, खण्डवा और दमोह।
इस
राशि में से सर्वाधिक 2 करोड़ 80 लाख की राशि सीहोर को दी गई है। इसी तरह
देवास को डेढ़ करोड़, विदिशा और रीवा को 50-50 लाख, हरदा को 60 लाख, इंदौर को
40 लाख, सीधी, जबलपुर को 10-10 लाख, खण्डवा को 35 लाख, सिंगरौली को 24
लाख, छिन्दवाड़ा को 22 लाख, सिवनी को 12 लाख और खरगोन को 20 लाख रुपये की
अतिरिक्त सहायता दी गई है।
उल्लेखनीय
है कि प्रत्येक जिले को बाढ़ प्रभावितों को राहत सहायता के लिये पहले ही 5
करोड़ रुपये की राशि अग्रिम आवंटन के रूप में उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस
राशि में से सभी जिलों को 10-10 लाख रुपये दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें