बुधवार, 8 अगस्त 2012

बाबा भोग के बजाए लगाएं योग: लालू यादव


बाबा भोग के बजाए लगाएं योग: लालू यादव

(महेंद्र देशमुख)

नई दिल्ली (साई)। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि टीम अन्ना को भंग कर दिए जाने से बाबा रामदेव को बड़ा झटका लगा है और उन्होंने सलाह दी कि योग गुरु भी अब आंदोलन की बजाय केवल योग पर ध्यान दें। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में मतदान करने आए लालू ने संवाददाताओं से बातचीत में टीम अन्ना की चुटकी लेते हुए कहा कि उसमें अनशन जारी रखने की क्षमता नहीं है।
लालू यादव ने कहा कि गिरफ्तारी के डर से रामदेव भाग खड़े हुए। रामदेव के लिए भी यह बड़ा झटका है और अब उन्हें चाहिए कि वह सिर्फ योग पर ध्यान लगाएं। अगले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की भविष्यवाणी के बारे में लालू ने कहा, यह गठबंधन का जमाना है और अभी लंबे समय तक यह जारी रहेगा। वोटों का ध्रुवीकरण होगा। अब चुनाव दो शिविरों के बीच लड़े जाएंगे-धर्मनिरपेक्ष बनाम सांप्रदायिक शक्तियों के बीच।
उन्होंने दावा किया कि इन दो शक्तियों के बीच लड़ाई में धर्मनिरपेक्ष शक्तियों की हमेशा जीत होगी। सभी धर्मनिरपेक्ष दल साथ आएंगे और केंद्र में सरकार बनाएंगे। तीसरे या चौथे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: