बुधवार, 8 अगस्त 2012

मुंह की बदबू के लिए अब रोशनी का सहारा


मुंह की बदबू के लिए अब रोशनी का सहारा

(के.अमित)

लंदन (साई)। मुंह की बदबू दूर करने के लिए ब्रश और गरारे करते करते परेशान होने वालों के लिए एक खुशखबरी।।दांतों को झिलमिलाती सफेदी देने वाले बल्ब की नीली रोशनी आपको इस बदबू ने निजात दिला सकती है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार यरुशलम के हेब्रियू यूनिवर्सिटी और हदासा स्कूल ऑफ डेंटल मेडिसीन के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि दांतों को सफेदी देने वाले लैंप की नीली रोशनी दो मिनट में आपकी लार की बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को मार सकती है। उल्लेखनीय है कि नीली रोशनी तथाकथित दृश्य प्रकाश का एक हिस्सा है जो उस वक्त दिखती है जब प्रकाश को उसके अवयवों में तोडा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: