जींस धारण किया तो
तेजाब स्नान!
(नितिन सिंह)
रांची (साई)।
राजधानी में छद्म संगठन के नाम पर कुछ शरारती तत्वों ने तीन जगहों पर पोस्टर चिपका
कर दहशत फैलाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस ने इन पोस्टरों को हटा दिया।
पुलिस के अनुसार, उनकी पहचान
की जा रही है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
संत जेवियर्स कॉलेज
के पीछे चहारदीवारी पर, अलबर्ट एक्का चौक और रजिस्ट्री ऑफिस के समीप झारखंड मुक्ति
संघ के नाम से चिपकाये गये इन पोस्टरों में लड़कियों को जींस-पैंट पहनने और बिना
ओढ़नी के बाहर निकलने पर 20 अगस्त से पाबंदी लगायी गयी है। ऐसा नहीं करनेवालों पर तेजाब
फेंकने की धमकी दी गयी है।
अलबर्ट एक्का चौक
से चार किलोमीटर बाहर जमीन देने-लेनेवालों पर हमला करने के साथ ही बाहरी लोगों को
नौकरी देने-लेनेवालों व झारखंडियों को विस्थापित करनेवालों को मार भगाने की बात
कही गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें