अभियंता पद पर भर्ती के आवेदन 21 अगस्त तक आमंत्रित
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, भोपाल द्वारा जूनियर इंजीनियर तथा
सहायक इंजीनियर के पदों पर विभागीय कर्मचारियों से 21 अगस्त तक आवेदन-पत्र
आमंत्रित किये गये हैं। ऐसे विभागीय कर्मचारी, जिन्होंने सेवा में रहते हुए
विद्युत मंडल की अनुमति से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल अथवा
इलेक्ट्रानिक्स में डिप्लोमा प्राप्त किया है, से जूनियर इंजीनियर के पद पर
भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
ऐसे
विद्युत मंडल कर्मचारियों से, जिन्होंने सेवा में रहते हुए विद्युत मंडल
की अनुमति से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है, उनसे सहायक अभियंता के
पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
कंपनी ने विभागीय कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे कंपनी की वेबसाइट wss.mpcz.co.in
पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पात्र कर्मचारियों
को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन-पत्र अपने नियंत्रण अधिकारी के माध्यम से
कंपनी मुख्यालय में भेजना होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें