बुधवार, 8 अगस्त 2012

पेयजल स्त्रोत संरक्षित हों: पंवार


पेयजल स्त्रोत संरक्षित हों: पंवार

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। केन्द्र ने सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान की सरकारों से कहा है कि  पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, खड़ी फसलों को बचाने और पशुओं को चारा उपलब्ध कराने के उपायों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें।
कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि इन राज्यों से कहा गया है कि उपलब्ध स्रोतों से पेयजल आपूर्ति की योजना बनाई जाए। उन्होंने इसके लिए राज्यों को वित्तीय सहायता का आश्वासन भी दिया है। श्री शरद पवार ने कहा कि सूखे से संबधित अधिकार प्राप्त मंत्रियों के समूह की कल बैठक होगी जिसमें इन राज्यों में कम वर्षा के प्रतिकूल असर से निपटने के आवश्यक उपायों पर चर्चा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: