बुधवार, 8 अगस्त 2012

नस्ली उन्मादी है हमलावर


नस्ली उन्मादी है हमलावर

(अंकिता रायजादा)

न्यूयार्क (साई)। अमेरिका के विस्कोन्सिन स्थित गुरूद्वारे में गोलीबारी घटना में शामिल हमलावर के श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ समझने वाले नस्ली उन्मादियों से संबंधों की एफबीआई ने जांच की जिसका यहूदियों और अश्वेतों के प्रति नफरत का इतिहास है लेकिन उसने इस हमले में किसी दूसरे व्यक्ति के शामिल होने से इनकार किया।
अमेरिकी सेना के मनोवैज्ञानिक अभियानों का विशेषज्ञ वेज माइकल पेज के नव-नाजीवादके प्रति झुकाव के बारे में और जानकारी सामने आने के बाद एफबीआई ने अपनी जांच और तेज कर दी ताकि छह सिख श्रद्धालुओं की हत्या के पीछे का उद्देश्य का पता लग सके।
हमलावर वेड माइकल पेज के पड़ोसियों ने बताया कि वह अपने एक बेडरुम वाले घर से बहुत कम ही निकलता था। वह वहां पर अकेले ही रहता था और किसी से कभी आंखें नहीं मिलाता था। पेज की गतिविधियों की निगरानी करने वाले नागरिक संगठनों ने उसे कुंठित नव नाजीबताया जो कि नस्लपरस्त बैंड वाइट पावर’ (श्वेत शक्ति) का मुखिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: