शनिवार, 4 अगस्त 2012

मुसलमानों को रोजे नहीं रखने की हिदायत


मुसलमानों को रोजे नहीं रखने की हिदायत

(साई इंटरनेशनल डेस्क)

बीजिंग (साई)। चीन में मुस्लिमों की धार्मिक आज़ादी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिमों को रोज़ा रखने को लेकर परोक्ष रूप से मना किया गया है। चीन की सरकार का कहना है कि ऐसा स्वास्थ्य कारणों के चलते किया जा रहा है। लेकिन इस कदम के आलोचकों को कहना है कि मुस्लिमों को श्धर्म निरपेक्षश् बनाने की यह कोशिश महंगी पड़ सकती है।
चीन के पश्चिमी प्रांत जिनजियांग में कई शहरों, जिले और गांव की वेबसाइटों पर नोटिस जारी किया गया। इन नोटिसों में कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों, सरकारी कर्मचारियों, छात्रों और टीचरों से रोजा न रखने को कहा गया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने सरकारी प्रवक्ता के हवाले से कहा है, श्सरकार लोगों प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे पढ़ाई और काम के लिए अच्छा भोजन करें। लेकिन रमजान के दौरान किसी को खाना खाने के लिए जबर्दस्ती नहीं की जा रही है।श् गौरतलब है दुनिया भर में मुसलमान 30 दिनों के रमजान के महीने में सूर्याेदय से सूर्यास्त तक कुछ भी खाते-पीते नहीं हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: