शनिवार, 4 अगस्त 2012

स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ


स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ

(महेंद्र देशमुख)

बालाघाट (साई)। सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने स्वयं सेवी संगठनों के साथ-साथ युवाओं की भागीदारी किए जाने पर जोर दिया है। श्री बिसेन पिछले दिनों बालाघाट के डाईट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बढ़ी संख्या में लोगों के साथ पौधरोपण भी किया। इस मौके पर विधायक श्री रामकिशोर कावरे भी मौजूद थे। सहकारिता मंत्री ने लगाए गए पौधों की सुरक्षा का संकल्प उपस्थित जन समूह को दिलाया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हरियाली महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किया गया था।
सहकारिता मंत्री श्री बिसेन ने बालाघाट में उद्यमिता विकास केन्द्र में प्रशिक्षण ले रही कामकाजी महिलाओं से चर्चा की। श्री बिसेन कहा कि आज के दौर में महिलाओं का आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है। समन्वयक श्री अजय तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को कौशल विकास के तौर पर विभिन्न विधाओं में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: