राज्यपाल ने इकबाल
अहमद को मूख्य सूचना आयुक्त की शपथ दिलाई
(संतोष पारदसानी)
भोपाल (साई)।
राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने आज यहां राजभवन में प्रातः 11 बजे आयोजित एक
गरिमामय समारोह में श्री इकबाल अहमद को प्रदेश के नये मुख्य सूचना आयुक्त के पद की
शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद राज्यपाल श्री यादव ने नये
मुख्य सूचना आयुक्त श्री इकबाल अहमद को बधाई और शुभकामनाएं दीं। शपथ ग्रहण की
कार्यवाही का संचालन प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री सुदेश कुमार ने किया।
नगरीय प्रशासन
मंत्री श्री बाबूलाल गौर, वित्त मंत्री श्री राघव जी, वन मंत्री श्री
सरताज सिंह, गृह मंत्री
श्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर श्रीमती कृष्णा गौर भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
हुए। मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम भी समारोह में उपस्थित थे। इसके अलावा पुलिस और
प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा श्री इकबाल अहमद के परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित
थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें