असम में जनजीवन
सामान्य
(पुरबालिका
हजारिका)
गोवहाटी (साई)। असम
में हिंसा प्रभावित बोडोलैंड प्रादेशिक जिला क्षेत्रों और धुबरी जिले के अधिकतर
स्कूलों में पढ़ाई आज से शुरू होने की संभावना है। धुबरी में कुल १७० स्कूलों में
से ४५ में पहले ही कक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए अस्थाई
इंतजाम किए हैं, क्योंकि
कुछ शिक्षा संस्थानों में राहत शिविर चल रहे हैं। असम सरकार बंगलौर लौटने वाले सभी
लोगों के रेल टिकट का खर्च वहन करेगी।
सरकारी सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यह सुविधा उन छात्रों को दी
जाएगी जो फर्जी एसएमएस धमकियों के कारण कर्नाटक से असम लौट आए थे। सरकारी सूत्रों
के अनुसार हेल्पलाइन के जरिए रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों के लिए मुफ्त टिकट आरक्षण
किया जाएगा।
वहीं भारतीय रेल भी
असम सरकार के साथ इस मामले में कंधे से कंधा मिलाकर खडा है। पूर्वाेत्तर, सीमांतर रेलवे
शनिवार को गुवाहाटी और बंगलौर के बीच एक अतिरिक्त रेलगाड़ी चलाएगी। इस बीच आज
गुवाहाटी और आसपास के इलाकों में पूर्वाेत्तर छात्र संघ के रैली के मद्देनजर
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें