गांजा व्यवसायी 03 आरोपी पकड़ाये
(सादिक खान)
सिवनी (साई)। सामाजिक
अपराधों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने और अपराधों को नियंत्रित
करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम सेंट्रल स्कवॉड द्वारा आज 03 गांजे के व्यवसाय
करने वाले आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।
मिली जानकारी के
अनुसार धनौरा थाना अंतर्गत सुनवारा चौकी के ग्राम सुन्हेरानिवासी ओमप्रकाश पटवा, छपारा थाना के
मकबूल खान और बंडोल थाना के अंतर्गत चोरगरठिया निवासी भोला साहू को लगभग 01-01 किलो गांजा के साथ
हिरासत में लिया गया है। तीनों के पास से जप्त हुए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रूपये बतायी
गयी है। बताया जाता है। सुन्हेरा निवासी ओमकार पटवा हैदराबाद से गांजा लाकर जिले
के विभिन्न ग्रामों में सप्लाई किया करता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें