रविवार, 21 अक्टूबर 2012

50 हजार की अवैध सागौन जप्त


50 हजार की अवैध सागौन जप्त

(रफीक खान)

छपारा/सिवनी (साई)। वन विभाग के अमले ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीती रात एक कमांडर एवं एक मोटरसायकल सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 50 हजार रूपये मूल्य की अवैध सागौन लकड़ियाँ जप्त की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात्रि जैसे ही विभागीय अमले को मुखबिर से सूचना मिली तो विभाग ने सदल-बल खैरभटा बकोड़ा मार्ग पर घेराबंदी करते हुए कमांडर क्रं। एमएच 277328 और इसी के आगे-पीछे चल रहे एक मोटरसायकल टीवीएस विक्टर क्रं। एमएच 31 बीक्यू 393 को रोककर न केवल इनसे पूछताछ की बल्कि कमांडर वाहन की तलाशी भी ली गयी।
तलाशी के दौरान कमांडर में 15 नग सागौन की सिल्लियाँ जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये होती है बरामद की गयी हैं। कमांडर चालक और मोटरसायकल चालक को वाहनों सहित हिरासत में लिया जाकर विभाग द्वारा प्रकरण कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।कमांडर चालक के रूप में विनोद साहू निवासी बखारी 21 वर्ष एवं राजा बाबू भरिया 19 वर्ष बखारी को गिरफ्तार किया गया है जबकि वाहन के मालिक बखारी निवासी सुरेश साहू बताया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: