बाइक शोरूम में आग
से लाखों का नुकसान
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरपुर (साई)।
रूड़की रोड स्थित पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के शोरूम निषांत मोटर्स में अचानक आग
लग जाने से दर्जनों हीरो होंडा कम्पनी की बाइकंे जलकर नष्ट हो गयी। आग से मौके पर
अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों ने कड़ी मषक्कत के बाद आग पर
काबू पाया। आग से कई लाख रूपये के नुकसान की आषंका है।
पुलिस के अनुसार
रूड़क रोड पर पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक का निषांत मोटर्स के नाम बाइकों का बड़ा
शोरूम है। इस शोरूम पर उनका पुत्र निषांत बैठता है। आज शोरूम के वर्कषाप में रखे
जनरेटर में षार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। आग तेजी से फैली और वहां रखी दर्जनों
बाइकें को अपनी चपेट में ले लिया। शोरूम में आग से वहां अफरा तफरी मच गई।
कर्मचारियों ने आग बुझाने के प्रयास किये और घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को
दी। सूचना मिलने पर एफएसओ ने दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये। कोतवाली
पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस व दमकलकर्मियों ने कड़ी मषक्कत के बाद आग पर काबू पाया
तब तक एक दर्जन से अधिक नई बाइकें जल चुकी थी। भयंकर अग्निकांड में कई लाख रूपयों
के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर शोरूम स्वामी व उनके
अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गये। इस दौरान मुख्य मार्ग पर भीड़ हो जाने के कारण
जाम की स्थिति बनी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें