हाथकरघा के लिए 169 करोड़ का पैकेज
(जाकिया जरीन)
हैदराबाद (साई)।
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के हथकरघा क्षेत्र के लिए एक सौ उनहत्तर करोड़ रुपये
के तत्काल पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने कल शाम
केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री पनबाका लक्ष्मी की उपस्थिति में हैदराबाद में यह घोषणा
की। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह धनराशि दो से तीन दिन के बीच जारी कर दी जायेगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो ने बताया कि हथकरघा क्षेत्र की समस्याओं पर
विचार-विमश के लिए दिन भर बैठक चली।
ज्ञातव्य है कि
पिछले कुछ सालों से राज्य का हथकरघा उद्योग कठनाई के दौर से गुजर रहा है। पैकेज के
अंतर्गत राज्य सरकार लगभग एक सौ ९० हथकरघा बुनकर सहकारी सोसाइटियों के ऋण माफ कर
देगी। ये ऋण लगभग पचास करोड़ रुपये के हैं। कर्ज काफी से एक हजार आठ सौ से अधिक
बुनकरों को लाभ पहुंचेगा। राज्य हथकरघा निगम आपकों को चालू पूंजी के लिए पचास करोड़
रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे और सिल्क यार्न सब्सीडी के लिए पच्चीस करोड़ रुपये की
राशि दी जाएगी। राज्य सरकार एकीकृत हथकरघा विकास योजना के तहत कलस्टर मार्केटिंग
के बकाया दावों के लिए पंद्रह करोड़ रुपये देगी। इससे राज्य की चार सौ ४३ सहकारी
सोसाइटियों को फायदा पहुंचेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें