रविवार, 21 अक्टूबर 2012

तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न


तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरपुर (साई)। तृणमूल कांग्रेस के जिला कार्यकर्ताओं की बैठक ग्राम बरवाला में सुखपाल के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ। संजीव कुमार एडवोकेट ने कहा कि यूपीए की सरकार के कार्यकाल में जितने घोटाले हुए हैं उतने देश में कभी नहीं हुए। केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद घोटाले के बाद भी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं जिससे साबित है कि केन्द्र सरकार के अधिकांश मंत्री घोटालों में लिप्त हैं फिर भी प्रधानमंत्राी चुप्पी साधे हुए हैं। संजीव ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी का नाम भी अरबों रूपये के घोटाले में सामने आया है। इससे साबित है कि देश की बड़ी पार्टियों के नेता बडे़ बड़े घोटाले करके अरबपति बन रहे हैं और देश की गरीब जनता का खून चूस रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में मतदाता भ्रष्ट नेताओं का सफाया करेंगे तथा उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में तो रिकार्डतोड़ जीत हासिल करेगी साथ ही उत्तर प्रदेश में भी पार्टी के सांसद विजयी होंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव कुमार एडवोकेट ने ग्राम बरवाला निवासी चांदबली पुत्रा सुखपाल को पार्टी का जिला महासचिव बनाने की घोषणा की। बैठक में राकेश शर्मा, नवरत्न शुक्ला, शौकत अली, नवीन चौधरी, मनोज शर्मा, विनोद लम्बरदार, हाजी अराफत, मौ। असलम, सलीस अहमद, पवन अहलावत, धर्मेन्द्र, नीटू चौधरी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: