सोमवार, 19 नवंबर 2012

मिशन गोल्ड कप 2012 का शुभारंभ


मिशन गोल्ड कप 2012 का शुभारंभ

(काबिज खान)

सिवनी (साई)। सिवनी नगर के बीचो बीच स्थित मिशन स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित मिशन गोल्ड कप 2012 ओपन चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बीते दिन हुआ मिशन ठवले क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के शुभारंभ में आज तीन मैच खेले गये जिसमें प्रथम मैच शनि स्टार गोल्ड विरूद्ध मिशन इलेवन के मध्य खेला गया। यह मैच सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें शनि इलेवन ने लम्बे अंतराल से जीत हासिल की वही दूसरा मैच 12 बजे गोपालगंज विरूद्ध अपना क्लब के मध्य हुआ जिसमें गोपालगंज विजय घोषित हुई तृतीय मैच दोपहर 3 बजे सिवनी की जानी मानी टीम यलगार क्लब एवं नई उभरती हुई टीम न्यू सिवनी के मध्य हुआ जिसमें यलगार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 122 रन का लक्ष्य रखा जवाबी पारी खेलते हुए न्यू सिवनी क्लब लक्ष्य  को पार नहीं कर पाई और अपने सभी विकट लक्ष्य के बहुत पहले ही गवा दिये। आज के इस आयोजन में सुबह से ही मिशन स्कूल ग्राउण्ड में दर्शाकों का ताता देखने मिला। सप्ताह का अवकाश का दिन होने की वजह से मिशन स्कूल ग्राउण्ड की बैठक व्यवस्था देखने योग्य थी। डी।जे। साउण्ड के बीच मिशन स्कूल ग्राउण्ड में सभी खिलाड़ियों ने छक्के चौको की बरसात कर दर्शाकों का दिल जीत लिया। वही जवाब में दर्शाकों ने भी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नगद राशि देकर उनका मनोबल बढ़ाया। आयोजन के दूसरे दिन सोमवार को मिशन स्कूल ग्राउण्ड में दो मैच खेले जायेंगे जिसमें एक मैच बी।सी।सी। बखरी विरूद्ध समर सेट सिवनी एवं दूसरा मैच इम्पेक्ट विरूद्ध रॉयल सिवनी के मध्य खेला जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: