सोमवार, 19 नवंबर 2012

गाजा में 23 मरे


गाजा में 23 मरे

(साई इंटरनेशलन डेस्क)

गाजा (साई)। गाजा में इस्राइल की हाल की कार्रवाई में कल २३ लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर ७३ हो गई है और साढ़े चार सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गजा का संकट दिन प्रतिदिन गहराता ही जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रविवार का दिन गाजा के लोगो के लिए बसे दुश्वार रहा। इसराइली मिसाइल के हमले में गाजा शहर की दो मंजिली इमारत में एक ही परिवार के ११ लोग जिनमें ४ बच्चे और एक इक्यासी वर्षीय महिला शामिल है, मारे गये। लगातार पांचवें दिन भी गाजा में इसरायली वायुसेना और लड़ाकू पोतों के जरिये बमबारी का सिलसिला जारी रहा। बुधवार से जारी रॉकेट हमलों में अब तक तीन इजराइली मारे गये हैं और ३१ घायल हुए हैं। सर्दियों की शुरुआत के साथ खाने-पीने की चीजों, बिजली और ईंधन की कमी हो गयी है। अस्पताल घायलों से भरे पड़े हैं और कइयों को इलाज के लिये राफा क्रासिंग के जरिये मिस्र भेजा जा रहा हैं। उधर, समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के दिल्ली ब्यूरो से रश्मि सिन्हा ने बताया कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्घ्यद अकबरूद्दीन ने कहा कि भारत पश्चिम एशिया की स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि गजा क्षेत्र के आसपास इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ती हिंसा के बारे में हम बहुत चिंतित हैं। इससे इस क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है। इस स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम दोनों पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे अधिक से अधिक संयम बरतें और ऐसा कोई कदम न उठायें जिससे स्थिति और बिगड़े।

कोई टिप्पणी नहीं: