सोमवार, 19 नवंबर 2012

गौरव स्वरूप को मिला सपा का टिकट


गौरव स्वरूप को मिला सपा का टिकट

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर। (साई)। नगर विधायक व प्रदेश के राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप को आगामी लोकसभा चुनावों में सपा हाईकमान ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। गौरव स्वरूप को प्रत्याशी बनाये जाने से जहां वैश्य समाज में हष की लहर है वहीं मुजफ्फरनगर सीट से सपा के टिकट के तगड़े दावेदार अमीर आलम को तगड़ा झटका लगा है। पिछले दो वर्षों से अमीर आलम इस सीट से समाजवादी पार्टी के सबसे वजनदार दावेदार माने जा रहे थे।
आज मंत्री चितरंजन स्वरूप के आवास पर गौरव स्वरूप को लोकसभा टिकट मिलने पर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की तथा गौरव स्वरूप को कंधों पर उठा लिया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री चितरंजन स्वरूप ने कहा कि सपा हाईकमान ने उनके पुत्र को लोकसभा का टिकट देकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनके पुत्र गौरव स्वरूप भारी मतों से विजयी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: