प्रधान के देवर की
हत्या कर शव मस्जिद के पास फेंका
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर। (साई)।
ग्राम प्रधान के देवर की हत्या कर उसका शव मस्जिद के पास फेंक दिये जाने की सूचना
पर अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मीरांपुर थाना
क्षेत्र के गांव सिकदंरपुर की ग्राम प्रधान दिलरूबा के देवर इंतजार की हत्या कर
उसका शव मस्जिद में फेंक दिये जाने की सूचना से सनसनी फैल गयी और घटना की सूचना पर
सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसओ मीरांपुर
शैलेंद्र सिंह यादव को दी। सूचना मिलने पर सीओ जानसठ जगतराम जोशी तथा एसओ मीरांपुर
शैलेंद्र सिंह यादव मय फोर्स के मौके पर पहुंचे जहां उन्हंे ग्रामीणों का रोष
झेलना पडा। ग्रामीणों ने घटना के शीघ्र खुलासे तथा मुआवजे की मांग को लेकर जबरदस्त
विरोध् प्रदर्शन किया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस
अधिकारियों ने ग्रामीणों को किसी प्रकार से समझा बुझाकर मामला शांत कराया तथा शव
का पंचनामा भरकर उसे अपने कब्जे में लेते हुुए परीक्षण के लिए मोर्चरी पर भिजवा
दिया। ग्राम प्रधन के देवर की हत्या की खबर से ग्रामीणों में अच्छा खासा रोष बना
हुआ है। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या के शीघ्र खुलासे की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें