भारतपर्व का आयोजन
26 जनवरी को
(सुरेंद्र
जायस्वाल)
जबलपुर (साई)।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि कलेक्टर जबलपुर द्वारा निर्देशित
किया गया है कि 26 जनवरी 2013 गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतपर्व के आयोजन की समस्त
कार्यवाही हेमंत कुमार सिंह जिला संस्थागत वित्त्घ् अधिकारी (अल्प बचत) कक्ष
क्रमांक 74 कलेक्ट्रेट जबलपुर द्वारा की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें