मंगलवार, 22 जनवरी 2013

साई मंदिर का भूमि पूजन 31 को


साई मंदिर का भूमि पूजन 31 को

(अनेशा वर्मा)

पलवल (साई)। ओम साई करुणाधाम समिति की यहां गीता भवन में संपन्न हुई बैठक में अगवानपुर स्थित साई विहार में नेशनल हाइवे पर प्रस्तावित ओम श्री साई करूणाधाम मंदिर व कम्युनिटी सेंटर का भूमिपूजन 31 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के प्रधान सतीश भूटानी ने की। संचालन सचिव अरविंद कालड़ा ने किया। बैठक में हाल ही में शिरडी होकर आए साई भक्तों के दल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शिव सेठी व अजय चोपड़ा, कैशियर मनोज छाबड़ा, सहकोषाध्यक्ष डा. राजकुमार अरोड़ा व मोहित कालड़ा, बलदेव छाबड़ा, योगेश दुआ, दिनेश अग्रवाल, सुमित कालड़ा, अरविंद चौधरी, नरेन्द्र अरोड़ा, जगदीश मेहता, मनीष रिकु चौधरी व तुषार ग्रोवर मुख्य रूप से मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: