सिलाई एवं कढ़ाई
प्रशिक्षण का साक्षात्कार 30 को
(सिद्धार्थ वर्मा)
टीकमगढ़ (साई)। जिला
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया है कि महिला
उम्मीदवारों/आवेदनकर्ता जिन्होंने शासकीय महिला सिलाई प्रशिक्षण वर्ष 2013 मे
भर्ती होने हेतु आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया है, 30 जनवरी 2013 को
दोपहर 12 बजे शासकीय महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र, दीक्षित मुहल्ला
टीकमगढ़ में उपस्थित हो तथा अपने साथ समस्त शैक्षणिक योग्यता, अर्हता संबंधी पत्र
जिसमें अंकसूची तथा जन्मतिथि अंकित हो, मूल प्रमाण पत्र अवलोकन हेतु प्रस्तुत करें।
उन्होंने बताया कि ये प्रमाण-पत्र समिति के सदस्यों द्वारा साक्षात्कार के समय
देखे जावेंगे। उपस्थित न होने की दशा में संबंधित महिला उम्मीदवार जिम्मेदार
रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें