बर्धा बाजार में
आये ग्रामीणों ने जानी शासकीय योजनाएं
(के.पूनम)
दमोह (साई)। शासन
की सामाजिक सरोकार की योजनाओं, विकास कार्यों और हितग्राही मूलक योजनाओं की
जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के मद्देनजर जनसम्पर्क विभाग द्वारा बीते
दिवस हटा जनपद पंचायत के ग्राम बर्धा में लगे बाजार स्थल पर सूचना शिविर का आयोजन
किया गया। इस अवसर पर विकास प्रदर्शनी में प्रदेश और दमोह जिले के विकास को
प्रदर्शित करने वाले छायाचित्रों सहित जानकारी प्रदर्शित की गई। शिविर में शासन की
जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। बाजार में
अपनी रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री लेने आये ग्रामीणजन शासन की योजनाओं से अवगत
हुए साथ ही योजनाओं संबंधी प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने पर ग्रामीणजन ने खुशी
जाहिर की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें