मंगलवार, 22 जनवरी 2013

२५ जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस


२५ जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

(एस.के.खरे)

सिवनी (साई)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी २५ जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (नेशनल वोटर डे) मनाया जायेगा। मतदाता दिवस में नव मतदाताओं को वोटर आई डी कार्ड वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकें। पात्र मतदाता अपने मोहल्ले/वार्ड के समीपस्थ मतदान केन्द्र में प्रारूप-६ में अपनी समस्त जानकारियां भरकर दें और मतदाता सूची में अपना नाम जुडवा सकते हैं। २५ जनवरी को कलेक्ट्रेट में सभाकक्ष के सामने दोपहर १२ बजे से राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी आज साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर अजीत कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि जिले की प्रत्येक तहसील मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित एस.डी.एम. व तहसीलदार की होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के सिलसिले में महाविद्यालयों एवं स्कूलों में भाषण व निबंध प्रतियोगितायें भी आयोजित करने को कहा गया है। कलेक्टर ने बताया कि अबतक मतदाता सूची में ८.७४ लाख मतदाताओं के नाम जोडे जा चुके हैं। बैठक में अपर कलेक्टर आर.बी. प्रजापति, सीईओ. श्रीमती प्रियंका दास के अलावा अन्य सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर अजीत कुमार ने २६ जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रातरू ७.३० बजे तक अपने-अपने कार्यालयों में झंडा वंदन करने के पश्चात मुख्य समारोह में पहुंचे। कलेक्टर ने प्रभात फैरी, परेड, झाकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पेयजल व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल २४ जनवरी को एवं २५ जनवरी की शाम अंतिम तैयारियों का अवलोकन किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे २६ जनवरी को अपने-अपने कार्यालयों में रौशनी करें। गणतंत्र दिवस की संध्या को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. के प्रांगण में शाम ६ बजे से होने वाले भारत पर्व कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर ने पर्व आयोजन के नोडल अधिकारियों, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सुव्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम संपन्न कराये। भारत पर्व के अवसर पर राश्य शासन के संस्कृति/स्वराज संचालनालय, भोपाल द्वारा सिवनी जिले में प्रस्तुति के लिये चयनित दो सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति पर केन्द्रित प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इस मौके पर जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: