मंगलवार, 22 जनवरी 2013

किरनापुर में ग्रामीण युवा केन्द्र द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्रारंभ


किरनापुर में ग्रामीण युवा केन्द्र द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्रारंभ

(महेंद्र देशमुख)

बालाघाट (साई)। म.प्र. शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं ग्रामीण युवा केन्द्र किरनापुर के तत्वावधान में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रामीण एवं नक्सल प्रभावित क्ष्ज्ञेत्र की बालिकाओं, महिलाओं एवं युवतियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया है।
ग्रामीण युवा केन्द्र की समन्वयक कुमारी योगिता कावड़े ने बताया कि किरनापुर में 11 जनवरी से ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। इस प्रशिक्षण में 20 से 30 प्रशिक्षणार्थी प्रथम सप्ताह में शामिल हुई है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निरूशुल्क है। प्रशिक्षण के उपरान्त श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरूस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण स्थानीय पार्लर प्रशिक्षक श्रीमती नीलिमा द्वारा दिया जा रहा है। किरनापुर क्षेत्र की अधिक सेअधिक युवतियों से इस रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण में शामिल होने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: