शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

16 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट


16 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट

(अर्जुन कुमार)

देहरादून (साई)। विश्व प्रसिद्ध हिमालयी तीर्थ बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष 16 मई को सुबह चार बजे खोल दिये जायेंगे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि शीतकालीन अवकाश के बाद मंदिर के कपाट 16 मई की सुबह चार बजे खोले जाने का मुहूर्त राजपुरोहित ने टिहरी राजवंश के नरेंद्रनगर स्थित महल में महाराजा मनुजेंद्र शाह के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आज सुबह निकाला।
गौरतलब है कि भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल में छह माह तक बंद रहने के बाद हर वर्ष अप्रैल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोल दिये जाते हैं। गढवाल हिमालय में दस हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम सर्दियों में भारी बर्फबारी की चपेट में रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है। कपाट बंद होने के दौरान भगवान विष्णु की पूजा निकटवर्ती जोशीमठ में स्थित नरसिंह मंदिर में की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: