निकली साई की
शोभायात्रा
(ब्यूरो कार्यालय)
बठिंडा (साई)। श्री
सनातन धर्म सभा द्वारा साई मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भव्य
शोभायात्रा निकाली गई। इसमें उमड़े साई भक्त बाबा की आलौकिक छवि में मंत्रमुग्ध
होकर शोभायात्रा के मार्ग में नाचते-झूमते रहे। नौ फरवरी को सुबह 7 बजे से गणेश
पूजा, साई जी का
सवा दो क्विंटल दूध से अभिषेक, पूजा एवं आरती होगी, जबकि शाम 6 बजे से
गीता भवन में साई संध्या में बाबा की महिमा का गुणगान होगा।
श्री सनातन धर्म
सभा मंदिर से शाम 4 बजे बैंड की भक्तिमय धुनों पर रवाना हुई बाबा की शोभायात्रा की
अगुवाई कलश उठाए महिलाओं ने की। मोर पंखों से सजी पालकी पर साई जी शोभायमान किए गए, जिन्हें
श्रद्धालुओं में कंधों पर उठाने की ललक रही। इनके आगे चल रहे भक्त ढोल की थाप पर
नाचकर बाबा को रिझाने में मस्त रहे। एसएसडी मंगत राम स्कूल के बच्चे बांसुरी व
बैंड की धुन बजा रहे थे, जबकि डीजे की धुनों पर बाबा के भजन ‘साई की पालकी चली
रहे’, ‘ना जाऊं
मैं किसी मंदिर में’
आदि पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। साई की कृपा बिखेरते
मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा बैंक बाजार, सदर बाजार, पोस्ट आफिस बाजार, रेलवे स्टेशन, माल रोड से अस्पताल
बाजार होते हुए मंदिर में संपन्न हुई। मार्ग में जहां श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा
का फूलों व प्रसाद से स्वागत किया। एसएसडी सभा के प्रधान प्रमोद मित्तल, केके अग्रवाल, रमेश गोयल, इंजी. जेपी गोयल, अभय सिंगला, एडवोकेट नंद लाल, कुलदीप सिंगला, प्रो. पवन गुप्ता, मंदिर सभा प्रधान
सुरेश बांसल भी शोभायात्रा में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें