राष्ट्रपति
के पास गईं आधा दर्जन दया याचिकाएं
(प्रदीप
चौहान)
नई
दिल्ली (साई)। गृह मंत्रालय ने लंबित पड़ी दया याचिकाओं को जल्द से जल्द निपटाने का
काम शुरू कर दिया है। इसी के तहत उसने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास अंतिम
फैसले के लिए सात याचिकाएं भेजी हैं। इन सात मामलों में नौ लोग दोषी हैं।
पिछले
पंद्रह दिनों में मंत्रालय ने जिन दया याचिकाओं को राष्ट्रपति के पास भेजा गया है, उनमें सुंदर सिंह, जफर अली, प्रवीण कुमार, गुरमीत सिंह, धरमपाल, सुरेश और रामजी, सोनिया और संजीव शामिल है। उत्तराखंड के सिंह को बलात्कार और हत्या
का दोषी करार दिया गया है।
यूपी के
जफर अली पर पत्नी और पांच बेटियों की हत्या का दोष है। कर्नाटक का प्रवीण कुमार एक
परिवार के चार सदस्यों की हत्या का दोषी है। उत्तर प्रदेश का ही गुरमीत सिंह एक
परिवार के 13 सदस्यों की हत्या का दोषी है। दया याचिका वाला हिस्सा हटा रू
राष्ट्रपति कार्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से दया याचिका वाले सेक्शन को हटा
दिया है। उसका कहना है कि अब गृह मंत्रालय इस मुद्दे से जुड़ी बातों की जानकारी
जनता को देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें