अब दौड़ेगी देश की
पहली बुलेट ट्रेन
(जलपन पटेल)
अहमदाबाद (साई)।
लगता है कांग्रेस भी अब नरेंद्र मोदी की प्रशंसक हो गई है। कांग्रेसनीत केंद्र
सरकार ने अंततः नरेंद्र मोदी का सपना साकार करने का मन बना लिया है। देश में बुलेट
ट्रेन का सपना सच होने वाला है। मुंबई और अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन
सेवा शुरु होने वाली है। रेल मंत्रालय फ्रांस की मदद से यह बुलेट ट्रेन सेवा शुरू
हो रही है।
इस तरह कांग्रेस ने
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलेट ट्रेन शुरू करने के सपने को पूरा
करने का फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने पर 63 हजार करोड़ रुपये खर्च
होंगे, जो रेल
मंत्रालय के सालाना कुल योजनागत बजट से भी अधिक है।
देश में बुलेट
ट्रेन चलाने की चर्चा तो दशकों से चल रही है, लेकिन कुछ ठोस फैसला अभी तक नहीं हो सका था।
कुछ माह पहले पीएमओ से भी बुलेट ट्रेन योजना को हरी झंडी दे दी गई थी। गुजरात के
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही अगले रेल बजट में बुलेट ट्रेन को
लेकर केंद्र सरकार से कुछ ठोस घोषणा किए जाने की मांग की थी।
भारतीय रेल्वे
बोर्ड के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के दिल्ली ब्यूरो से मणिका
सोनल ने कहा कि रेलवे ने देश में बुलेट ट्रेन के लिए कुल 12 कॉरीडोर की पहचान की
है, जिनमें से
सात कारीडोर को पीएमओ तथा योजना आयोग से हरी झंडी भी दी जा चुकी है। रेल मंत्रालय
ने अमल के समय सबसे पहले मोदी के गृह राज्य गुजरात को ही प्राथमिकता प्रदान की।
फ्रांसीसी कंपनी
एसएनसीएफ से हुए करार के मुताबिक परियोजना को पांच साल में पूरा किया जाएगा तथा
परियोजना का खर्च एसएनसीएफ ही उठाएगी। दोनों पक्षों की सहमति से जरूरत पड़ने पर एक
साल के लिए यह समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। बुलेट ट्रेन के इस प्रोजेक्ट में फ्रेंच
नेशनल रेलवे तकनीकी मदद प्रदान करेगी। दिल्ली में 14 फरवरी को हुए इस समझौते के
मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।
समझौते के बाद शुक्रवार को मुंबई में फ्रांस से आए एक दल ने सेंट्रल एवं वेस्टर्न
रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें