पुलिस में हुए
तबादले
(दीपांकर
श्रीवास्तव)
लखनऊ (साई)। उत्तर
प्रदेश शासन ने रात 26 आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए जिनमें पांच
जिलों के पुलिस सुपरिंटेंडेंट भी शामिल हैं। गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि
महोबा के पुलिस सुपरिंटेंडेंट अब्दुल हामिद को इसी पद पर शामली भेजा गया है और
राजेन्द, प्रसाद
पाण्डेय को यहां से हटाकर सुभाष सिंह बघेल के स्थान पर कासगंज का पुलिस
सुपरिंटेंडेंट बनाया गया है।
जालौन के पुलिस
सुपरिंटेंडेंट वी0के0 दीक्षित अब महोबा के नए पुलिस सुपरिंटेंडेंट होंगे वहीं
हरदोई के राकेश सोनकर को पुलिस सुपरिंटेंडेंट जालोन का नया पुलिस सुपरिंटेंडेंट
बनाया गया है। बघेल को कासगंज से हटाकर अमरोहा का नया पुलिस सुपरिंटेंडेंट बनाया
गया है और यहां से अपर्णा एचएस को हटाकर 19वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का कमान्डेन्ट
बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें