सोमवार, 4 फ़रवरी 2013

बैटरी चोरी मामले में धरे गए दो


बैटरी चोरी मामले में धरे गए दो

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। किठाना टावर से 82 हजार की बैटरी चोरी मामले में सीआईए पुलिस ने 2 आरोपी गिरफ्तार किए है। 4 अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। आरोपियों के कब्जा से 2 चोरीशुदा बैटरी बरामद की गई है। दोनों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीआरओ आर.एल. खटकड़ ने बताया 20 जनवरी रात को किठाना वोडाफोन टावर से 82 हजार रुपये मुल्य की 48 बैटरी अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गये। उक्त मामले में सीआईए पुलिस के एएसआई राजबीर सिंह ने आरोपी फुलकुमार व सुनील वासी सालवन जिला करनाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के 4 अन्य साथी राजीव, प्रदीप, रङ्क्षवद्र व दीपक वासी सालवन पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है, जिनके कब्जा से काफी बैटरी व वारदात में प्रयुक्त पीकअप गाड़ी बरामद की जा चुकी है। गिरोह से जुड़े 7वें आरोपी की भी पुख्ता पहचान कर ली गई,जिसकी तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: