सोमवार, 4 फ़रवरी 2013

मनाया साई बाबा प्रतिमा का स्थापना दिवस


मनाया साई बाबा प्रतिमा का स्थापना दिवस

(जया श्रीवास्तव)

रायसेन (साई)। शहर के राहुल नगर पाटनदेव के समीप साई बाबा मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को मंदिर में कई धार्मिक आयोजन हुए। मंदिर परिसर में सत्यनारायण की कथा का आयोजन हुआ। दिनभर भजन कीर्तन, श्रीराम संकीर्तन, अखंड रामायण पाठ का आयेाजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता शामिल हुई।
श्रीसाई बाबा की महाआरती के बाद नगर भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वकील हिम्मत सिंह कुशवाह सहित मंदिर समिति के सदस्यों और धर्मप्रेमी जनता ने भरपूर सहयोग दिया। सुबह से ही साई भक्तों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था। कथा के बाद शुरू हुए भजनों में महिलाओं ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया। देर शाम तक मंदिर में दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहा। मंदिर में रात्रि के समय भक्तों द्धारा साई भजन भी किए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: