बिजली देयकों की
करें नियमित अदायगी
(आर.के.अग्रवाल)
कैथल (साई)।
उपायुक्त चंद्रशेखर ने लोगों से कहा कि वे हरियाणा सरकार की बिजली बिल माफी योजना
का लाभ उठाते हुए बिजली के बिलों की नियमित अदायगी करें, ताकि उन्हें कम से
कम 22 घंटे लगातार बिजली दी जा सके। कुंडी कनैक्शन हटाकर अपने-अपने घरों में बिजली
मीटर लगाकर ईमानदार उपभोक्ता बनकर बिजली सुधार की दिशा में सहयोग दें।
चंद्रशेखर जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव
कार्यक्रम के अगले दिन आज प्रातरू सफाई अभियान चलाने के बाद गांव पबनावा के पंचायत
भवन में ग्राम वासियों से मुखातिब थे।ग्रामीण लोगों की शिकायतें सुनते हुए
चंद्रशेखर ने ग्राम वासियों से कहा कि वृद्धावस्था समान भत्ता योजना के फार्म उन्ही
लोगों को भरवाए जाएं, जो 60 वर्ष से अधिक उम्र पार कर चुके हैं। गरीबी रेखा से नीचे
के परिवारों के लिए बीपीएल कार्ड बनाए जाते हैं, लेकिन कई बार
अपात्र लोग भी बीपीएल कार्ड बनवाकर पात्र लोगों का हक छिनते हैं। बीपीएल कार्ड
उन्हीं लोगों को बनवाए जाएं, जो सभी नियम व शर्तें वास्तव में पूरी करते
हैं। उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों अंगोध में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान
गांव में घुमते हुए ऐसे समृद्ध परिवार के मकान को देखा, जो बीपीएल की
श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवा चुका था। इस परिवार का दोबारा से सर्वेक्षण करके
नाम काटा जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम गांव के विकास
कार्यों को गति देने के लिए तथा पात्र लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
पहुंचाने के लिए चलाए गए हैं। इस कार्य में ग्राम वासियों के साथ-साथ प्रशासनिक
अधिकारियों ने भी भरपूर सहयोग दिया है। उपायुक्त ने इस मौके पर ग्राम पंचायत साकरा
की सरपंच सरिता देवी को समानित किया। सरपंच सरिता देवी ने ग्राम वासियों के सहयोग
से ग्राम पंचायत द्वारा यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि जो भी ग्राम वासी किसी
भी सड़क पर जाम लगाएंगे, उनका बहिष्कार किया जाएगा। साकरा ग्राम पंचायत ने एक अच्छी
पहल की है, बाकि ग्राम
पंचायतों को भी साकरा ग्राम पंचायत का अनुसरण करते हुए जाम न लगाने का संकल्प लेना
चाहिए। उन्होंने कहा कि जाम लगाने से किसी भी समस्या का हल नही है। उपायुक्त ने
गांव के निकट तालाब में कुड़ा-कर्कट से फैली गंदगी के समाधान के लिए अधिकारियों को
जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि गंदे पानी की निकासी करने के साथ-साथ
यहां एक चौबर भी बनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें