सोमवार, 4 फ़रवरी 2013

साई मंदिर में हुई चोरी


साई मंदिर में हुई चोरी

(मीता बख्शी)

जमशेदपुर (साई)। जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत गोस्वामी पथ उलियान निवासी भोलानाथ गोस्वामी के घर में स्थित साई मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर चांदी का मुकुट, दान पेटी के अलावा घर से 25 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। इस संबंध में भोलानाथ गोस्वामी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस को दिए बयान में भोलानाथ गोस्वामी ने कहा है कि मंदिर के पुजारी ताला बंद कर अपना घर चले गए। इसके बाद वे भी अपने कमरे में सो गये। रविवार की सुबह जब पुजारी मंदिर आए तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो पाया कि साई बाबा का चांदी का मुकुट दान पेटी गायब है। घटना की जानकारी तत्काल भोलानाथ गोस्वामी को दी गयी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ गए। जब भोलानाथ गोस्वामी ने अपना पैंट चेक किया तो उसमें रखे 25 हजार रुपये भी गायब थे।

कोई टिप्पणी नहीं: