मनरेगा सुपर हिट है
छग में
(आंचल झा)
रायपुर (साई)।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना भले ही भ्रष्टाचार का गढ़ बन रही हो
पर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में यह वरदान ही साबित हो रही है। जिला प्रशासन
के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि महात्मा गांधी नरेगा की वजह से
लोगों का पलायन रुका है।
सूत्रों ने साई
न्जूज को बताया कि महात्मा गांधी नरेगा ने कुछ ही समय में इस गांव की तस्वीर और
तकदीर दोनों ही बदल दी हैं। इस योजना के तहत इस गांव में पांच तलाबों को गहरा किया
गया, तीन स्टॉप
डैम बनाए गए और भूमि सुधार के भी कई काम किए गए। इससे लोगों को रोजगार ही नहीं
मिला बल्कि बारिश का पानी ठहरने की वजह से यहां का जलस्तर भी बढ़ा और लगभग सूख चुके
पानी के स्त्रोत फिर से लबालब हो गए। महात्मा गांधी नरेगा के तहत कराए गए इन
शानदार कामों के तहत गातापार ग्राम पंचायत को बीती २ फरवरी को प्रधानमंत्री डा.
मनमोहन सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया है। गातापार देश की उन ११ ग्राम पंचायतों में
से एक है जिन्हें यह पुरस्कार मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें