शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013

कैथल : उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा


उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा

(ब्यूरो कार्यालय)

कैथल (साई)। उपायुक्त श्री चंद्रशेखर ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन घोषणाओं के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने जिला में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से किए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। इन विकास कार्यों में विभिन्न गांवों में खरीद केंद्रों की मुरमत के साथ-साथ विभिन्न गांवों की पहुंच सड़क ों का निर्माण कार्य शामिल है। इसके अतिरिक्त सिंचाई विभाग की शिमला माईनर के विस्तार की घोषणा के कार्य की भी समीक्षा की गई। स्थानीय सैक्टर 21 में बनने वाले श्री छोटू राम इंडोर स्टेडियम की भी समीक्षा की गई, जिसका शिलान्यास मुयमंत्री द्वारा सितंबर 2012 में किया गया था। उन्होंने मुयमंत्री घोषणा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को इन विकास कार्यों पर तेजी से अमल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री दिनेश सिंह यादव, उपमंडलाधीश कैथल हवा सिंह एवं उपमंडलाधीश गुहला अरविंद शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कोथ सहित संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: