शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013

आयकर ने की पूर्ति से पूछताछ


आयकर ने की पूर्ति से पूछताछ

(आशीष कौशल)

नागपुर (साई)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी से पूर्ती ग्रुप में कथित रूप से निवेश के मामले की जांच के सिलसिले में आयकर अधिकारियों ने कल चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। नागपुर के सदर क्षेत्र में आयकर निदेशक-अन्वेषण, गीता रविचंद्रन ने यह पूछताछ की।
पूर्ती ग्रुप और कुछ अन्य कंपनियों में किए गए निवेशों और श्री गडकरी के व्यक्तिगत सौदों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में उनके प्रतिनिधि आयकर विभाग को २५ पृष्ठ का दस्तावेज पहले ही सौंप चुके हैं। श्री गडकरी ने कुछ भी गलत किए जाने के आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वे कुछ समय पहले पूर्ती ग्रुप से त्यागपत्र दे चुके हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: