सिवनी में पहली बार
दूधिया रौशनी में क्रिकेट का आयोजन
(काबिज खान)
सिवनी (साई)। बॉयज
क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित मिशन गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के
बाद सिवनी जिले में चारोतरफ क्रिकेट प्रतियोगिताओ का आयोजन क्रिकेट क्लब एवम आयोजन
समितियों द्वारा कराया जा रहा हे जो की एक सराहनीय प्रयास है इन आयोजनों में सभी चेत्र के क्रिकेट प्रेमी
खिलाडी बढचढ़ कर हिस्सा ले रहे हे ऐसा लग रहा हे की अभीतक की सबसे लम्बे समय तक
चलने वाली प्रतियोगिता मिशन गोल्ड कप जिसमे सम्पूर्ण भारत की लगभग 100 टीमो ने भाग लिया था के सफल आयोजन के बाद सिवनी जिला
जो की सभी विधाघ् की प्रतियोगिता में मेजबानी करने में सम्पूर्ण देश में जाना जाता
रहा हे एक बार फिर क्रिकेट प्रतियोगिताओ के आयोजनों में पहचाने जाना लगा हे !
सफल आयोजनों के इसी
तारतम्य में गणतंत्र दिवस की 64 वी
वर्षगाठ के मोके पर रन क्रिकेट क्लब के सदस्यों द्वारा नगरीय सीमा से लगे हुए मंडला रोड अमझिरिया छेत्र में
स्ट्रीट लाइट की दूधिया रौशनी में
रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता रन गोल्ड कप का आयोजन किया जा रहा हे
जिसमे सम्पूर्ण सिवनी जिले की 64 टीमो ने भाग लिया प्रतियोगिता में भाग लेने वाली
टीमो को कडकडाती हुई ठण्ड में पहलीबार दूधिया रौशनी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता खेलने का मोका
मिला इस सफल रात्रिकालीन आयोजन को एवं आयोजन समिति के प्रथम प्रयास को सभी टीमो एवं क्रिकेट क्लबो के सदस्यों
द्वारा सराहा जा रहा हे जिसका सबूत हे की पिछले दिनों में इस
वर्ष की अब तक की सबसे तेज़ ठण्ड का सामना जिलेवासियो को करना पड़ा लेकिन अबतक की
सबसे ज्यादा पड़ने वाली कड़ाकेदार ठण्ड भी
क्रिकेट की गर्मी के सामने कमज़ोर दिखी और
देर रत तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के कोने कोने से आने वाली टीमो
ने भाग लिया वही दूसरी ओर सेकड़ो की तादात में पहुचकर दर्शको ने भी
प्रतिदिन सगितमय क्रिकेट का आनन्द उठा रहे हें!
आठ आठ ओवरों के इस
दूधिया रौशनी में खेले जाने वाले रात्रिकालीन
क्रिकेट प्रतियोगिता के नए फार्मेट में प्रतिदिन आयोजन समिति द्वारा पाच मेच
खिलाय जाते हे प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल
और फ़ाइनल मेच 2 फ़रवरी को आयोजित होंगे आयोजन समिति के संयोजक अब्दुल काबिज़ खान
अध्यक्ष अब्दुल अहेद उपाध्यक्ष आरिफ खान सचिव महेन्द्र जाट सचिव हर्ष यादव मुख्य
कार्यकर्त्ता अतीक खान बाबू बिजली शमीम खान एवं रन क्रिकेट क्लब के
सदस्यों द्वारा क्रिकेट प्रेमी एवम
जिले की जनता से अपील करती हे की 2 फरवरी को शाम 7 बजे
मंडला रोड स्थित रन ग्राउंड पहुचकर प्रतियोगिता के समापन समारोह को एवं
आयोजन समिति के इस प्रथम प्रयास को सफल
बनाय !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें