शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013

साई उत्सव मेला संपन्न


साई उत्सव मेला संपन्न

(ब्यूरो कार्यालय)

रउरकेला (साई)। छेंड कालोनी के वीएसएस मार्केट परिसर में स्थानीय व्यवसायियों व उद्यमियों द्वारा स्थापित श्री शिरडी साई देवालय में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव श्रद्धापूर्वक संपन्न हो गया। समापन अवसर पर आयोजित भजन संध्या में शनिवार की रात भक्ति रस की बयार बही, इसमें हजारों की तादात में साई भक्तों ने शामिल होकर डुबकी लगाई।
वीएसएस मार्केट में भव्य साई मंदिर का निर्माण के बाद साई बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। 17 जनवरी से शुरू हुए अनुष्ठान का समापन 19 जनवरी की आधी रात को हुआ। इस उपलक्ष्य में मार्केट परिसर में साई संध्या का आयोजन हुआ जिसमें जमशेदपुर से आये कलाकार प्रेम अग्रवाल व गु्रप की कलाकार कुमारी नेहा ने तेरे दर पर ओ मेरे साई, तेरे दीवाने आये हैं, भर दे झोली ओ मेरे साई, सोये भाग जगा दे ओ मेरे साई शीर्षक से गीत प्रस्तुत कर साई भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। प्रेम अग्रवाल व अन्य कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। शनिवार के पूर्वाह्न 10 बजे से रात 12 बजे तक साई भक्तों का आने का तांता लगा रहा। अंतिम दिन 30 हजार से अधिक साई भक्तों ने बाबा का दर्शन करने के साथ साथ प्रसाद का सेवन किया। यहां मंदिर में नियमित पूजा के लिए पुजारी की व्यवस्था की गई है और शिरडी साई मंदिर का अहसास हो इसके लिए भक्तों की ओर से हर व्यवस्था की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: