शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013

मुजफ्फरनगर : तस्मिया स्कूल में सेमिनार का आयोजन


तस्मिया स्कूल में सेमिनार का आयोजन

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर (साई)। तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में माईनोरिटी वेलफेयर सोसायटी ने हाउट टू टीच एंड वाट टू टीच पर एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि डीएम सुरेन्द्र सिंह, सीडीओ रविन्द्र गोडबोले, बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह, डीएमओ विजय कुमार मिश्रा का इस्तकबाल सोसायटी के अध्यक्ष जावेद मजहर, उपाध्यक्ष दिलशाद अहमद, सेक्रेटरी हसन मेंहदी ने फूलों का गुलदस्ता पेश करके किया। इस मौके पर डीएम सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज टीचर्स के इस से सेमिनार में आप सबसे इंटरक्शेन से बेहद खुशी हो रही है क्योंकि अध्यापक समाज के निर्माता हैं वह भविष्य की बुनियाद रखते हैं उन्होंने कहा कि मेरा शुरूआती कैरियर भी प्रवक्ता के रूप में हुआ और आईएएस चुने जाने के बाद भी मैं आज भी मन से एक टीचर हूं। उन्होंने कहा कि आज प्राथमिक शिक्षा का स्तर गिर रहा है जबकि आजकल सरकार द्वारा मुफ्त शिक्षा, छात्रवृत्तियां, व दोपहर के भोजन की व्यवस्था को है। इसका मुख्य कारण यह है कि हम बच्चों को सब कुछ दे रहे हैं परन्तु शिक्षा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने सबको समान अवसर व सुविधाएं दी हैं परन्तु फिर भी अंतर कहा आ जाता है। अंत में सोसायटी के प्रवक्ता राशिद आसिम खां ने सबका शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर अनीस अहमद खां, याकूब अली, आरिफ खां, एजाज अहमद आदि सैंकड़ों अध्यापकगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: