कायस्थ महापरिषद का
सम्मेलन 14 को
(एडविन अमान)
नई दिल्ली (साई)।
राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद की नेशनल एडवाईजरी कमेटी की बैठक 14 अप्रेल को उर्दू
भवन में आयोजित की गई है, जिसमें अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। उक्ताशय की
जानकारी देते हुए महापरिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर आचार्य संजीव वर्मा सलिल
ने बताया कि इस सम्मेलन में सामाजिक हितों के संवर्धन पर चर्चाएं होंगीं।
श्री वर्मा ने आगे
बताया कि रामलाल अग्रवाल चौक यानी आईटीओ के करीब कोटला मार्ग पर स्थित उर्दू भवन
में यह सम्मेलन रविवार 14 अप्रेल को आहूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें
प्रमुख रूप से अंतरजातीय विवाहों को सामाजिक स्वीकृति देने, जाति मुक्त समाज की
स्थापना करने, आरक्षण का
समापन आदि विषयों पर चर्चा होगी।
संजीव वर्मा सलिल
ने आगे बताया कि इसमें नेताजी सुभाष चंद बोस, लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं की मृत्यु
के प्रकरणों में शासकीय जांच के परिणामों की घोषणा करने की मांग की जाएगी, साथ ही साथ
कायस्थों को व्यवसाय करने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई जाएगी। इसके अलावा इस
अवसर पर विश्व कायस्थ संगठन का गठन भी किया जाना प्रस्तावित है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें