जिला पंचायत
अध्यक्ष ने किया विभिन्न कार्याे का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन
(अजय दीक्षित)
खण्डवा (साई)।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिह तोमर द्वारा गत् दिवस १ करो$ड रूपये की लागत
वाले कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण किया गया। अध्यक्ष द्वारा छैगांवमाखन जनपद
अंतर्गत ग्राम पंचायत छैंगावदेवी में ५६ लाख रूपये की लागत से निर्मित हाईस्कूल
भवन के साथ-साथ दो पंच-परमेश्वर योजना पेे’ मार्गों, २ अतिरिक्त कक्ष, १ प्रधान पाठक कक्ष
का लोकापर्ण किया गया। ग्राम पंचायत दोमा$डा में मुख्यमंत्री पेयजल योजना अंतर्गत
पी.एच.ई विभाग द्वारा ९.८४ लाख राशि रूपये की लागत से किये गये कार्य का लोकापर्ण
किया गया। ग्राम पंचायत भोजाखे$डी में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा
पंच-परमेश्वर योजना अंतर्गत एक मार्ग का भूमि पूजन व एक मार्ग का लोकापर्ण किया
गया एवं ग्राम पंचायत छिरविर में भी पंच-परमेश्वर योजना अंतर्गत बने मार्ग का
लोकापर्ण किया गया।
उक्त अवसर पर जिला
पंचायत अध्यक्ष के साथ, मिश्रीलाल पटेल, जनपद उपाध्यक्ष मुकेश पटेल, विधायक प्रतिनिधी
राजेश पटेल, मं$डी उपाध्यक्ष
वासुदेव पटेल, जनपद सदस्य
राजेन्द्र राठौर, पूर्व
सरपंच दोमा$डा सरदार
सिंह, गजराज सिंह
के साथ जनपद छैगांवमाखन के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें