सोमवार, 8 अप्रैल 2013

दीक्षांत समारोह में जाने अण्णा का इंकार


दीक्षांत समारोह में जाने अण्णा का इंकार

(ब्यूरो कार्यालय)

सिरसा (साई)। जनतंत्र मोर्चा के मुखिया एवं प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज पूर्व मुख्यमंत्री  औमप्रकाश चौटाला के सिरसा में बरनाला रोड़ स्थित शिक्षण संस्थान जेसीडी विद्यापीठ के ऑडीटोरियम में प्रस्तावित संस्थान के दूसरे दीक्षांत समारोह में जाने से इंकार कर दिया। इस समारोह में संस्थान प्रबंधन ने अन्ना हजारे को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया था जबकि पूर्व सेना प्रमुख वी.के. सिंह बतौर अध्यक्ष आने थे।
बताया जा रहा हैै कि अन्ना टीम को बीती देर पता चला कि उक्त संस्थान के चौयरमेन पूर्व मुख्यमंत्री औम प्रकाश चौटाला के बेटे डबवाली के विद्यायक अजय चौटाला है, जो फिलवक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में जे.बी.टी घोटाला प्रकरण में बंद है। भ्रष्टाचार के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाले अन्ना हजारे ने संस्थान के इस समारोह से कन्नी काट ली। इस बात की भनक आज सुबह जब संस्थान प्रबधंक मंडल को लगी तो संस्थान की प्रबंधक निदेशक शमीम शर्मा अपने स्टॉफ के सदस्यों व सैंकड़ों की तादाद में छात्राओं को लेकर अन्ना हजारे के ठहराव स्थल पी.डबल्यू. डी. रेस्ट हाऊस आ पहुंची काफी समय तक मिन्नत मनुहार हुआ मगर अन्ना हजारे नहीं माने। तत्पश्चात वहां जुटी छात्राओं ने वी वांट अन्ना के नारे लगाते हुए जेसीडी संस्थान में जाने का अनुरोध किया मगर अन्ना टस से मस नहीं हुए और अपनी जनतंत्रा यात्रा  की गाड़ी में बैठकर जिला के कस्बा नाथूसरी चोपटा में सभा को सम्बोधित करने निकल पड़े। आखिरकार पूर्व सेना प्रमुख वी.के.सिंह अकेले ही कार्यक्रम में शिरक्त करने पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं: