शुक्रवार, 14 मार्च 2014

चुनाव व्यय की निगरानी के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग आज


चुनाव व्यय की निगरानी के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग आज

(राजेश शर्मा)

भोपाल (साई)। प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव व्यय पर निगरानी रखने और उम्मीदवारों के बैंक खाते के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग 14 मार्च को प्रातः 10.30 बजे रखी गई है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव व्यय निगरानी को लेकर दिये गये निर्देशों से जिलों को अवगत कराया जायेगा। बैठक में बैंक और पोस्ट ऑफिस में उम्मीदवार द्वारा खाता खोलने और उनके संचालन, उम्मीदवारों को चेक बुक प्रदान किये जाने पर चर्चा की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने संदेहास्पद ट्रांजेक्शन्स की सूची उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश भी दिये हैं।
लीड बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया डी.के. श्रीवास्तव को बैंकों से संबंधित कार्यों के लिए राज्य स्तरीय नोडल ऑफिसर बनाया गया है। बैंक मैनेजर श्रीवास्तव चुनाव के दौरान बैंक अधिकारियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानी एवं प्रक्रिया के बारे में भी बैठक में जानकारी देंगे। न� & � #� �� धार से भोपाल आ जायेंगे।
दूसरी टीम 14 मार्च को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अवर सचिव संदीप सक्सेना के नेतृत्व में विदिशा, रायसेन और सीहोर का दौरा करेगी। इस टीम में योजना आयोग में शोध अधिकारी सुश्री अनुराधा बटाना तथा डी.ए.सी. के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. एम.एन.सिंह शामिल होंगे। टीम 14 मार्च को सुबह 7.30 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से विदिशा रवाना होगी। टीम रात्रि विश्राम भोपाल में करेगी। टीम के सदस्य 15 मार्च को भोपाल से छिन्दवाड़ा जायेंगे। वे अपरान्ह में भोपाल लौट आयेंगे।
तीसरी टीम ग्रामीण विकास मंत्रालय में मनरेगा डायरेक्टर सत्यप्रकाश वशिष्ठ के नेतृत्व में 14 मार्च को टीकमगढ़ और छतरपुर का दौरा करेंगी। टीम में सी.डब्ल्यू.सी. डायरेक्टर मनोज तिवारी और व्यय विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर बी.एल. मीणा भी शामिल होंगे। टीम 14 मार्च को सुबह 7.30 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से टीकमगढ़ जायेगी। वहाँ से टीम के सदस्य छतरपुर जायेंगे। वे रात्रि विश्राम छतरपुर में करेंगे। दल के सदस्य 15 मार्च को छतरपुर से अशोकनगर जायेंगे। वे अपरान्ह में भोपाल लौट आयेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: