मण्डला से फग्गन, बालाघाट का नाम
नहीं!
(रश्मि कुलश्रेष्ठ)
नई दिल्ली (साई)। भाजपा की तीसरी सूची आज जारी कर दी गई है। इस सूची में
मण्डला से फग्गन सिंह कुलस्ते को भाजपा ने उतारा है। भाजपा की सूची में बालाघाट का
नाम नही है।
आज जारी सूची में मुरैना से पूर्व मंत्री अनूप मिश्र, भिण्ड से भागीरथ प्रसाद, ग्वालियर से
नरेंद्र तोमर, गुना से जयभान सिंह पवैया, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक, दमोह से प्रहलाद पटेल, सतना से गणेश
सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्र, सीधी से श्रीमति
रीति पाठक,
शहडोल से दलपत सिंह परस्ते, जबलपुर से राकेश सिंह, छिंदवाड़ा से
चंद्रभान ंिसह, होशंगा बाद से राव उदय प्रताप, विदिशा से सुषमा स्वराज को मैदान में उतारा गया है।
इसी तरह राजगढ़ से रोदमल नागर, देवास से मनोहर
उठवाल, उज्जेन से चिंतामन मालवीय, रतलाम से दिलीप सिंह भूरिया, धार से सावित्री ठाकुर, इंदौर से
सुमित्रा महाजन, खरगोन से सुभाष पटेल, खण्डवा से नंद कुमार सिंह चौहान एवं बैतूल से ज्योति धुर्वे
को मैदान में उतारा है।
इस सूची में मण्डला से राज्य सभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को उतारा गया
है किन्तु बालाघाट संसदीय क्षेत्र का नाम आधिकारिक सूची में नहीं होना आश्चर्यजनक
ही माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें