सोमवार, 19 दिसंबर 2011

बाढ़ से मरने वालों की संख्या 650 हुई


बाढ़ से मरने वालों की संख्या 650 हुई


जकार्ता (साई)। फिलीपींस के दक्षिण भाग में आयी भयंकर बाढ़ में अब तक ६५० से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। फिलीपींस रेडक्रास ने ६५२ लोगों के मरने की पुष्टि की है। ८०८ लोग लापता बताए गए हैं। सरकार की आपदा सहायता एजेंसी के प्रमुख बैनिटो रामोस ने बताया है कि ५१६ मृतकों की गिनती हो चुकी है। मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है। राष्ट्रपति बेनीनो एक्वीनो ने आपदा से निबटने की तैयारी की समीक्षा के आदेश दिये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: