तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देंगे: रावत
अल्मोड़ा(साई)। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री हरीष रावत ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो प्रदेष में एक बार फिर विकास के नए द्वार खुलेंगे और आम जनता को उनका हक मिलेगा। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र के विकासखण्ड स्याल्दे में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी षिक्षा को प्रदेष में बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही सामुहिक खेती पर जोर दिया जाएगा, ताकि पहाड़ के लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
इस अवसर पर सांसद प्रदीप टम्टा ने पिछले पांच वर्षों में प्रदेष में विकास के ठप होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेष में भ्रष्टाचार कथित रूप से बढ़ा है। सम्मेलन के संयोजक और सल्ट के विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर गौरक्षा संरक्षण कानून को सरल बनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें